International

पाकिस्तान विमान हादसे में मौत को मात देने वाले शख्स के मुंह से निकले ये शब्द

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले एक रिहाइशी इलाके में क्रैश हो गई। इस हादसे में अब तक 97 लोगों की मौत की खबर है। हादसे में दो लोग बचे हैं जिनमें बैंक ऑफ पंजाब के अध्यक्ष जफर मसूद भी शामिल हैं। पाकिस्तान स्थित बैंक के अध्यक्ष को दारुल सेहत अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और वह खतरे से बाहर है।

दारुल सेहत अस्पताल के प्रशासन के अनुसार जफर मसूद के कूल्हे और कॉलर की हड्डियों पर फ्रैक्चर आया है और उन्होंने अपनी मां से फोन पर बात की है और उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। उनके शरीर पर जले और खरोंच के निशान नहीं हैं। मसूद का भाई अस्पताल में उनके साथ है।

जान बचने की ऐलान के साथ ही जफर मसूद ने ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ‘ऊपर वाले का शुक्र है, जिसके रहम से हम बच सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH