Top NewsUttar Pradesh

फिर से लौटने लगी लखनऊ की रंगत, आज से खुल जाएंगे ये सात बाज़ार

लखनऊ। कोरोना के कहर के बीच एक बार फिर से नबाबों के शहर लखनऊ की रंगत लौटने लगी है। पिछले करीब दो महीने से बंद लखनऊ के कई बाज़ार एक बार फिर खुलने वाले हैं। शुक्रवार को व्यापारियों और पुलिस कमिश्नर के साथ हुई बैठक में इन बाजारों को एक जून से खोलने पर सहमति बन गई है।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय और नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी के साथ हुई बैठक में बाजारों को खोलने पर सहमति बनी है।

इन बाजारों को मिली अनुमति

बीएन रोड, लालबाग, नादान महल रोड, नेहरू रोड, नक्खास, अकबरी गेट और विक्टोरिया स्ट्रीट को खोलने की अनुमति प्रशासन ने दी दी है। शनिवार से दुकानदार जब चाहें इन बाजारों को खोल सकते हैं।

इन नियमों का करना होगा पालन

बिना मास्क के सामान देने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई।

सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान के सामने निर्धारित दूरी पर सर्किल बनाएंगे और 100 प्रतिशत ग्राहकों से उसका पालन कराना सुनिश्चित कराएंगे।

बिना मास्क के ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी।

सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने सामान नहीं लगाएंगे।

दुकानों के सामने ठेले न लगें।

दुकानदारों को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

सभी थाना प्रभारी निर्देशों का पूरी कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएंगे।

साप्ताहिक बंदी में दुकान खोलने और बाहर माल रखने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH