NationalTop News

बिल नहीं चुका पाए परिजन, अस्पताल प्रशासन ने बुजुर्ग को पलंग से बांधा

भोपाल। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां इलाज के लिए एक बुजुर्ग के परिजन जब जरुरी पैसे नहीं दे पाए तो अस्पताल प्रशासन ने उसके हाथ और पैर ही पलंग से बांध दिए गए।

बुजुर्ग की बेटी ने बताया कि निजी नर्सिंग होम में उसने अपने बुजुर्ग पिता को लगभग एक सप्ताह पहले भर्ती कराया था। उन्हें पेट की तकलीफ है। अस्पताल प्रबंध ने इलाज के लिए पहले छह हजार, फिर पांच हजार रुपए मांगे, जिसे जमा करा दिया गया। बेटी का आरोप है कि शनिवार की सुबह उसने पैसे न होने पर अस्पताल से छुट्टी के लिए कहा, तो कर्मचारियों ने पहले फाइल देने में आना कानी की और बाद में 11,270 रुपए की मांग की। इतना ही नहीं पेशाब की नली भी नहीं निकाली और बाद में पलंग से हाथ-पैर बांध दिए।

उधर, अस्पताल के मालिक डॉक्टर वरुण बजाज का कहना है कि बुजुर्ग को दिमागी बुखार है। उन्हें झटके भी आ रहे थे। उसके छटपटाने से बोतल लगाने के बाद सुई के टूटने का खतरा रहता है। इसलिए रस्सी से बांधा गया था। ऐसे मरीजों को कंट्रोल करने के लिए ऐसा किया जाता है। पैसे का कोई मामला नहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH