Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

यूपीएसटीएफ को डाटा चोरी होने की आशंका, कर्मचारियों को तुरंत चाइनीज ऐप हटाने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक इंटरनल लेटर जारी करते हुए सभी कर्मचारियों को चाइनीज ऐप हटाने के आदेश दिए हैं।  इसके मुताबिक, सभी 52 चाइनीज एप्स जल्द से जल्द अनइनस्टॉल करने के लिए कहा गया है, क्योंकि इससे डाटा चोरी होने की संभावना है।

आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने सभी कर्मचारियों को मोबाइल से 52 चाइनीज ऐप हटाने का आदेश दिया है। एसटीएफ के कर्मचारियों के परिजनों को भी ऐप हटाने के लिए कहा गया है। टिक टॉक, जूम ऐप, यूसी ब्राउजर, क्लीन मास्टर, जेंडर और शेयर चैट जैसे पॉपुलर ऐप्स से व्यक्तिगत और दूसरा डाटा चोरी होने की आशंका जताई गई है।

LAC पर चीन से तनाव के बीच रक्षा मंत्री करेंगे रूस की यात्रा

केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद एसटीएफ की ओर से ये आदेश जारी किया गया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 52 ऐसे ऐप्स की लिस्ट सरकार को दी है।

=>
=>
loading...