NationalTop News

भारत में बन गई कोरोना की दवा, कीमत है मात्र 103 रु

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेज़ी से बढ़ रही है। इस बीच कोरोना को लेकर देश से एक अच्छी खबर आई है। फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना की दवा बनाने में सफलता पाई है। इस दवा को कोरोना के मामूली लक्षणों वाले मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। दवा की कीमत मात्र 103 रु है। कंपनी ने इस दवा का नाम FabiFlu रखा है।

FabiFlu कोविड-19 की इलाज के लिए मंजूरी प्राप्त करने वाली पहली Favipiravir दवा है। इस दवा का इस्तेमाल पहले दिन डॉक्टर्स की सलाह पर 1,800 mg दो बार किया जा सकता है। इसके बाद अगले 14 दिन तक 800 mg का डोज़ (FabiFlu Dose) दिन में दो बार दिया जाएगा।

ग्लेनमार्क इस दवा को हिमाचल प्रदेश के बड्डी फैसिलिटी में बना रही है। कंपनी ने बताया कि इस दवा को हॉस्पिटल्स और रिटेल चैनल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। मुंबई की इस दवा कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि उसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मैन्युफैक्चरिंग और उत्पादन की मंजूरी मिल गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH