Entertainment

गलवान में भारतीय सेना के शौर्य पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत- चीन तनाव पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। हालांकि अजय देवगन इस फिल्म में खुद अभिनय करेंगे या नहीं, इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर वॉल पर दी है. तरण ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, ‘यह ऑफिशियल है कि अजय देवगन गलवान घाटी की घटना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। अभी फिल्म का कोई टाइटल नहीं दिया गया है। इस फिल्म में उन 20 भारतीय सेना के जवानों की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने चीनी सेना का मुकाबला किया था। इस फिल्म को अजय देवगन और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म की कास्ट भी अभी फाइनल नहीं हुई है।

वहीँ इस खबर की सामने आने के बाद से ही अजय देवगन के फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग स्टारकास्ट जानने और लीड किरदार के गेटअप में अजय को देखने के लिए बेकरार हैं।

#ajaydevgn #galwan #galwanvalley #movie

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH