NationalTop News

मास्क न पहनने वाले हो जाएं सावधान, हवा में भी फ़ैल चुका है कोरोना वायरस

वॉशिंगटन। अगर आप समय के साथ कोरोना को हलके में लेने लगे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरुरत है क्योंकि 32 देशों के 200 से अधिक वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से कहा है कि ये वायरस हवा में भी मौजूद रहता है। डब्लूएचओ ने अभी तक खांसने और छींकने को ही कोरोना वायरस फैलने का मुख्य कारण बताया है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि हवा में कोरोना वायरस के छोटे कण मौजूद रहते हैं, जो लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। उन्होंने इस संबंध में डब्लूएचओ से अपनी अनुशंसाएं बदलने का भी अनुरोध किया है। वैज्ञानिकों ने डब्लूएचओ के नाम एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने सबूत दिए कि हवा में मौजूद वायरस के छोटे-छोटे कण लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।

इन वैज्ञानिकों का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाले बड़े ड्रॉपलेट के साथ ही उसके सांस छोड़ने के दौरान बाहर आने वालीं पानी की छोटी-छोटी बूंदें भी कमरे जितनी लम्बाई तक हवा में फैल सकती हैं और किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित बना सकती हैं।

#corona #coronavirus #air #india

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH