Top NewsUttar Pradesh

कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रह रहे लोगों को न हो परेशानी, योगी सरकार ने की शानदार व्यवस्था

लखनऊ। यूपी में कुछ कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पॉजिटिव लोगों की संख्या 8,628 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 9,754 है। ये जानकारी ACS, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने दी।

उन्होंने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी ‘फल, सब्जी आदि’ के लिए कुल 6,570 वाहन लगाए गए हैं। डोर स्टेप डिलीवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 5,448 है। प्रदेश के 2,915 हॉटस्पॉट के 803 थानान्तर्गत 8,32,159 मकानों के 48,57,033 लोगों को चिन्हित किया गया है।

इसके साथ साथ हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कुल 35 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। इन बस्तियों में 9,54,197 राशन कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण किया गया है। प्रदेश में हॉटस्पॉट वाली बस्तियों में 4,588 डोर स्टेप डिलीवरी मिल्क बूथ/मैन के ज़रिए दूध वितरित किया गया है।

#yogiadityanath #uttarpradesh #corona

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH