RegionalTop News

मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आए कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत, पांच घंटे तक पड़ा रहा शव

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में बुधवार को दिल दहला देने वाला नजारा देखने को मिला। यहां एक मेडिकल स्टोर पर खड़ा एक शख्स अचानक जोर-जोर से खांसने लगा। खांसते-खांसते उसका दम घुटने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोरोना संदिग्ध होने के चलते उसका शव कई घंटों तक मेडिकल स्टोर के बाहर ही पड़ा रहा। पांच घंटे बाद एम्बुलेंस आई तो उसके शव को वहां से हटाया जा सका।

मृतक की उम्र करीब 50 साल है जिसकी पहचान नहीं हो सकी। दुकानदार ने बताया कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी शव को अस्पताल ले जाने के लिए कोई नहीं पहुंचा।

सुबह 10:30 बजे से शाम के 4 बजकर 23 तक मृतक का शव यूं ही दवा दुकान की चौखट पर औंधे मुंह पड़ा रहा। इस दौरान न तो मृतक की पहचान हो सकी और न ही परिजन उसे ढूंढने आए। स्थानीय लोगों के हंगामे के कारण करीब पांच घंटे के बाद शव को उठा कर अस्पताल भेजा गया।

#corona #bihar #bhagalpur

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH