RegionalTop News

7वीं की छात्रा बनी एसपी, दरोगा को दी सस्पेंड करने की चेतावनी

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए स्कूली छात्राओं को एक दिन के लिए डीएम-एसपी की कुर्सी सौंप दी। इस दौरान मन में बड़े प्रशासनिक पद पर बैठने का सपना संजोए छात्राओं की ख़ुशी देखते ही बन रही थी।

दरअसल, सीतामढ़ी प्रशासन की ओर से ‘मीट योर कलेक्टर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम और एसपी ने स्कूली लड़कियों को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया।

सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सातवीं कक्षा की बच्ची को कुछ घंटों के लिए डीएम बनाया। इसके बाद डीएम बच्चियों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गईं। जहां उन्होंने उनमें से एक बच्ची को एसपी भी बना दिया।

बच्ची ने एसपी बनते ही फरियादी की समस्या सुनते ही तुरंत थानाध्यक्ष को फोन कर ठीक से काम करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष को रिश्वत लिये जाने पर उसे सस्पेंड किये जाने की सख्त चेतावनी भी दे डाली।

#bihar #sp #dm

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH