Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ: दबंगों से परेशान मां-बेटी ने लोकभवन के सामने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी में दबंगों से परेशान दो महिलाएं जब पुलिस प्रशासन से गुहार लगाकर थक गईं तो उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ में लोकभवन के सामने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की।

राहगीरो ने और मौके पर मौजूद कुछ पुलिस कर्मियौं ने किसी तरह कंबल डालकर आग पर काबू पाया और दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। आग से झुलसी मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मां-बेटी अमेठी जिले की रहने वाली है। जिनका गांव में बीते कुछ दिनों से पड़ोसी से नाली का विवाद चल रहा है।

जिलाप्रशासन ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो परेशान मां-बेटी मुख्यमंत्री से न्याय मांगने लखनऊ आ गयीं थी। वहीं इस मामले में अभी तक अमेठी का जिलाप्रशासन हरकत में नहीं आया है। इन मा बेटी की शिकायत है कि गांव में कुछ दबंगों ने नाली विवाद में उसकी मां पर हमला कर दिया था। विरोध करने पर उसकी भी पिटाई कर दी थी। गुड़िया जब जामो थाना पहुंची वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि अमेठी पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहां से पूरे मामले की जानकारी मंगाई गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH