Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ में मां-बेटी का आत्मदाह था स्क्रिप्टेड, कांग्रेस-AIMIM के नेताओं ने रची साजिश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकभवन के सामने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश करने वाली मां-बेटी के मामले में अहम खुलासा हुआ है। आग लगने से जहां मां 75 फीसदी तो वहीँ बेटी 25 फीसदी जल गई है। लोकभवन के सामने हुई इस घटना से शुक्रवार को लखनऊ प्रशासन में हड़कंप मच गया था। अब पुलिस पूछताछ में बेटी ने बताया है ये सब उन्होंने कुछ नेताओं के कहने पर किया था। इन्होंने ने ही मां बेटी को लखनऊ में लोकभवन के सामने आत्मदाह करने के लिए उकसाया था ताकि योगी सरकार को बदनाम किया जा सके।

लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने पूरे मामले की तह खोलते हुए बताया है कि लोकभवन के आगे आत्मदाह करने वाली दोनों महिलाओं को AIMIM पार्टी के 4 नेताओं ने इस तरह का कदम उठाने के लिए उकसाया था। उन्होंने इन दोनों को अमेठी से लखनऊ तक लाने की भी जिम्मेदारी उठाई। मामले में AIMIM के चार नेताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज की गई है।

इस मामले में जिन चार नेताओं खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनके नाम हैं- सुल्तान, आसमा, AIMIM अमेठी प्रेसिडेंट कबीर खान और कांग्रेस के अनूप पटेल। पुलिस ने बताया कि आसमा और सुल्तान दोनों मां बेटी को अमेठी से लेकर लखनऊ आए थे। इन सबके खिलाफ धारा 306 और धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH