Uttar Pradesh

आज के कठिन समय में युवाओं के स्किल्ड होने से बढ़ेगा रोजगार: कुशाग्र वर्मा

लखनऊ। आज के समय में कारोना महामारी के चलते जहां एक तरफ सर्विस और बिजनेस सेक्टर में चुनौतियां बढ़ती दिख रही है वहीं दूसरी तरफ स्किल्ड एवम एंटरप्रेन्योर बनने के अवसर युवाओं के लिए बेहतर ऑपर्च्युनिटी लेकर आ रहे हैं।

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर युवा कार्यकर्ता कुशाग्र वर्मा – महानगर उपाध्यक्ष (सक्षम) ने सभी युवाओं को बेहतर अवसर तलाशने और खुद को तराशने के लिए प्रेरित किया और साथ ही संदेश दिया कि आज के इस कठिन समय में भी अवसर बनाना और नए स्किल्स से रूबरू होना बेहद आवश्यक है।

मौके बहुत से हैं बस जरूरत है तो सजग रहने की और खुद पे भरोसा रख कर नए आइडिया को एक नया मुकाम देने की जिसके लिए सरकार भी सभी प्रकार से सहायता कर रही है।

विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फंड्स से लेकर नए स्किल डेवपमेंट प्रोग्राम के जरिए युवाओं को प्रेरित कर रही है। देश का युवा ही बेहतर भविष्य की तस्वीर बनता है और आने वाला समय युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आ रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH