Top NewsUttar Pradesh

यूपी में कोरोना ने तोड़ा रिकार्ड, एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले

लखनऊ। यूपी में कोरोना का जमकर कहर देखने को मिल रहा है। बुधवार को यूपी में कोरोना के रिकार्ड 2308 मामले सामने आए। यूपी में अब तक एक दिन में आए ये सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं।

मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में 45,650 सैम्पल की जांच की गई। कोविड-19 की जांच में 15 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 16 लाख सैम्पल की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि 2308 नए मामलों के साथ राज्य में अब 20 हजार 825 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 33 हजार 500 लोग इलाज के बाद बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

प्रदेश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 1263 हो गई है।
उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की जांच के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है और जो भी लोग होम आइसोलेशन में हैं, वे चिकित्सकीय सहायता के लिए फोन नंबर 1800-180-5146 पर कॉल कर सकते हैं।

#uttarpradesh @corona #coronavirus

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH