RegionalTop News

देश के इस शहर में फिर हुई लॉकडाउन का वापसी, 10 दिनों तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार लॉक डाउन हो गया है। ये लॉकडाउन दस दिन का होगा जो 24 जुलाई की रात 8 बजे से शुरू होहार चार अगस्त को सुबह आठ बजे खुलेगा।

राज्य में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नियमित तौर पर कर्फ्यू चल रहा है। अब राजधानी में 10 दिन की पूर्णबंदी की जा रही है। इस तरह यह पूर्णबंदी शुक्रवार की रात आठ बजे से शुरू होकर चार अगस्त की सुबह तक लागू रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि वे अगले दो दिनों में अपने लिए आवश्यक वस्तुओं का भंडारण कर लें।

पूर्णबंदी के दौरान सब्जी, दूध, दवाई आदि अति आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। उद्योग चालू रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने आमजन से अपील की है कि सभी सतर्कताएं बरती जाएं, जिससे संक्रमण आगे न बढ़े। भोपाल जिले की समीक्षा में पाया गया कि यहां गत एक सप्ताह की औसत कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10.23 प्रतिशत है।

#corona #bhopal #madhyapradesh #lockdown

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH