NationalTop News

अमेरिका की राह पर भारत, कोरोना से एक दिन हुई 1,129 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने भारत में अब अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। बुधवार को भारत में कोरोना के रिकार्ड 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आए जबकि 1,129 और लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के ताजा आंकड़े डराने वाले हैं. एक दिन में मौत के इतने मामले बता रहे हैं कि कोरोना ज्यादा जानलेवा हो गया है. हालांकि, 29 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।

अब देश में कोरोना के कुल केस 12 लाख को पार कर गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या तीस हजार के करीब पहुंच गई है। सात लाख 82 हजार से ज्यादा लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,129 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 518 लोग तमिलनाडु के थे। इसके बाद महाराष्ट्र में 280, आंध्र प्रदेश में 65, कर्नाटक में 55, पश्चिम बंगाल में 39, उत्तर प्रदेश में 34, दिल्ली में 29, गुजरात में 28, मध्य प्रदेश में 14, जम्मू-कश्मीर में 10, तेलंगाना और झारखंड में नौ-नौ, हरियाणा में आठ, असम, पंजाब तथा राजस्थान में छह-छह, ओडिशा में पांच, गोवा तथा उत्तराखंड में दो-दो, केरल, पुडुचेरी, त्रिपुरा और चंडीगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

#corona #coronadeath #india

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH