NationalTop News

बन गई कोरोना की दवा, महज 59 रु है कीमत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले रिकार्डतोड़ गति से आगे बढ़ रहे हैं। अब तक देश में 12 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं जबकि 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इन सबके बीच एक अच्छी खबर आई है।

कोरोना वायरस पर असर दिखाने वाली सबसे सस्ती दवा बनाई जा चुकी है। साथ ही बड़ी बात ये है कि इस दवा को बाजार में लाने की अनुमति भी एक दवा कंपनी को दे दी गई है। इस दवा को बाजार में आने से पहले ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया से अनुमति मिली है। इस दवा की एक टैबलेट मात्र 59 रुपए में मिलेगी। इस दवा का नाम है फैवीटॉन है।

फैवीटॉन को एक तरह की एंटीवायरल ड्रग है जो कोरोना वायरस से लड़ने में कोरोना मरीजों की मदद करेगी। इस दवा को फैवीपिरावीर के नाम से भी बाजार में बेचा जाता है।

#corona #coronavirus #medicine #coronamedicine

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH