Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने बाढ़ग्रस्त जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, बलिया-वाराणसी में जाना कोरोना का हाल

वाराणसी। यूपी के सीम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन से पहले वहां की तैयारियों का जायज़ा लिया। इसके बाद वो गोरखपुर पहुंचे और वहां बाढ़ क्षेत्रों का दौरा किया। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर उन्हें फरियादियों की समस्याएं सुनीं।

इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचकर रेलवे अस्पताल और फिर एम्स का निरीक्षण करने गए। सर्किट हाउस में बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर यहां बलिया के लिए रवाना हो गए।

कोरोना के हालातों से लड़ने के लिए हो रहे प्रयासों की समीक्षा करने सीएम बलिया पहुंचे। उन्होंने कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ने का निर्देश दिया व उन्होंने आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद जिला अस्पताल का दौरा भी किया। इसके बाद वह दोपहर बाद कोविड संक्रमण सहित विकास कार्यों को लेकर बैठक करने वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने शहर के विकास के लिए बनाईं योजनाओं पर बात की. कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली|

#yogiadityanath #chiefminister #uttarpradesh

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH