NationalTop News

क्या विधानसभा चुनावों में ब्राह्मण पार लगाएंगे बसपा की नैया, मायावती ने चला बड़ा दांव

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां के तहत संगठनात्‍मक स्‍तर पर कई फेरबदल किये हैं। इसी के तहत उन्होंने ब्राह्मण और अपर कास्ट को मूल संगठनों में बड़ी जिम्मेदारी दी है।

बसपा की सभी भाईचारा कमेटियां भंग कर दी गई हैं। मायावती ने ब्राम्हण, पिछड़ा ,क्षत्रिय भाईचारा कमेटियों को भंग कर दिया है। भाईचारा कमेटियों के ब्राह्मण, क्षत्रिय, पिछड़े और मुस्लिम नेताओ को मूल संगठन में जिम्मेदारी दी गई है।

पहले मूल संगठन में SC को ये जिम्मेदारी मिलती थी। बीएसपी पर मूल संगठन में SC को छोड़ किसी और को जिम्मेदारी नही देने का आरोप लग रहा था इसके बाद पार्टी ने ये कदम उठाया है।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मायावती किसी भी जाति को नाराज नहीं करना चाहती हैं ।

mayawati, bsp, assemblypolls

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH