NationalTop News

इंतजार ख़त्म, अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल लड़ाकू विमान

नई दिल्ली। फ्रांस से भारतीय वायुसेना के पायलटों द्वारा लाए जा रहे पांच राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस पर लैंड कर गए हैं। इस दौरान वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे।

फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की ये पहले खेप है. इन विमानों ने मंगलवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये यूएई में रुके और बुधवार दोपहर को अंबाला पहुंचे।

राफेल IAF के नंबर 17 स्क्वाड्रन का हिस्सा होंगे। इसे “गोल्डन एरो” के रूप में भी जाना जाता है। राफेल को भारत लाने वाले एयरक्राफ्ट का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह कर रहे हैं जो नंबर 17 सक्वाड्रन में कमांडिंग ऑफीसर हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH