Top NewsUttar Pradesh

बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर बोले सीएम योगी, अधिकारी या तो परिणाम दिखाएं या कार्रवाई के लिए तैयार रहे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार अपहरण और हत्या की घटनाओं से सीएम योगी गुस्से में हैं। उन्होंने अधिकारियों को साफ़ लहजे में कह दिया है कि या तो वो परिणाम दिखाएं या फिर कार्यवाई के लिए तैयार रहें। योगी का यह तेवर कानपुर देहात में मंगलवार को सामने आए अपहरण और हत्या के एक और मामले के बाद दिखा है।

इसी तरह की घटनाएं इसके पहले कानपुर और गोरखपुर में सामने आ चुकी हैं। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा, जो संबंधित सरकार को किसी भी संदिग्ध को बगैर किसी आरोप के 12 साल तक जेल में रखने का अधिकार देता है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक एच.सी. अवस्थी ने भी मंगलवार देर रात सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक एडवायजरी जारी की और उनसे कहा कि अपहरण की शिकायतों से त्वरित और गंभीरता से निपटा जाए। ये सारी कवायद ऐसे समय में हो रही है, जब कानपुर देहात में मंगलवार को एक और व्यक्ति की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव एक कुंए में पाया गया।

#yogiadityanath #upcm #uttarpradesh #uppolice

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH