Uttar Pradesh

भारत के इतिहास में पांच अगस्त का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा: कुशाग्र वर्मा

लखनऊ| कुशाग्र वर्मा – महानगर उपाध्यक्ष (सक्षम) ने कहा कि भारत के लिए ये दोगुनी ख़ुशी का विषय है कि राफेल विमान भारतीय सेना में शामिल हो गए हैं जिससे भारत की रक्षा शक्ति मजबूत हो गई है। इसके लिए मैं पीएम मोदी, दिवंगत पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तत्कालीन रक्षमंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद करता हूँ। इसके साथ-साथ प्रभु राम के भक्तों को जिस तारीख का इंतजार था वो आ गई है।

पांच अगस्त को हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम के पावन मंदिर का शिलान्यास होना है। उसी दिन से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा। इसके लिए मैं माननीय नरेंद्र मोदी जी व केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूँ। पांच अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाना तय हुआ है।

राम मंदिर की लड़ाई में जो शहीद हुए हैं उनको मैं सलाम करना चाहता हूँ। इसके साथ मैं अपने मित्रों से एक गुजारिश करना चाहता हूं कि कोरोना के चलते ये संभव नहीं है कि हम राम मंदिर के शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल हों। ऐसे में पांच अगस्त अपने घर में या मंदिर में जाकर हवन पूजन करें।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH