City NewsRegional

शराब नहीं मिली तो सैनिटाइजर पीने लगे यहां के लोग, एक-एक कर 9 लोगों की मौत

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लॉक डाउन के चलते शराब न मिलने से लोग सैनिटाइजर का सेवन करने लगे। जिसके बाद एक एक कर नौ लोगों की मौत हो गई। तीन की मौत गुरुवार को हुई थी जबकि छह लोग आज मरे हैं।

मृतकों की पहचान श्रीनू 25, तिरुपति 37, रेमिरेड्डी 60, कदियम रमैय्या 29, रमैय्या 65, राजिरेड्डी 65, बाबू 40, चार्ल्स 45 और ऑगस्टीन 47 के रूप में की गई है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर्स को इलाके के दुकानों से जब्त कर लिया गया है जिन्हें अब रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है।

पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या ये सभी सिर्फ सैनिटाइजर का ही उपयोग कर रहे थे या किसी इसे किसी और भी रसायन के साथ मिलाया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH