NationalTop News

पूर्व सपा नेता अमर सिंह का सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का आज सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 64 साल के थे। उन्हें किडनी की समस्या थी जिसका वो इलाज करा रहे थे।

इससे पहले, आज उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांचलि दी और सभी फॉलोअर्स को ईद अल अदहा के मके पर उन्हें बधाई दी। अमर सिंह के प्रोफाइल को देखकर लगता है कि वह बीमार होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे।

एक समय पर उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शामिल थे। 6 जनवरी, 2010 को उन्होंने सपा की सभी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था। 2 फरवरी, 2010 को उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। अमर सिंह फिलहाल उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH