City NewsUttar Pradesh

नामी सर्जन की कोरोना से मौत, दो दिनों से थे वेंटिलेटर पर

बलरामपुर। नामी सर्जन डॉ आरपी मिश्रा की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई। मौजूदा समय में वो बलरामपुर जिले में तैनात थे। इसके पहले काफी समय तक गोंडा के जिला अस्पताल में भी सर्जन के तौर पर कार्य कर चुके हैं। बलरामपुर के सीएमओ ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

डॉ.मिश्रा एक सप्ताह पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था। पिछले दो दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। वहीं बलरामपुर जिले में अब तक 9 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

मूल रूप से गोंडा निवासी डॉ.आरपी मिश्रा की तैनाती संयुक्त जिला अस्पताल में बरिष्ठ सर्जन के पद पर थी। डॉ. मिश्रा एक सप्ताह पूर्व रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद सीएमओ ने उन्हें छुट्टी दे दी थी। दूसरी जांच उनकी गोंडा में हुई जिसमें भी वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। डॉ. मिश्रा मधुमेह की बीमारी से भी पीड़ित थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH