NationalTop NewsUttar Pradesh

सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने लखनऊ में सीएम योगी से की मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने उनसे मुलाकात की।

जनरल नरवणे आर्मी सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक थल सेनाध्यक्ष ने नेपाल और चीन से सटी सीमाओं के हालातों और सेना की तैयारियों को लेकर सीएम से चर्चा की। वहीँ, मुलाक़ात के बाद सीएम योगी ने फेसबुक पर लिखा कि भारतीय थल सेना के यशस्वी अध्यक्ष श्री मनोज मुकुंद नरवणे जी से आज शिष्टाचार भेंट हुई।

उनका साहस, उत्साह और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव ‘सुरक्षित भारतीय सीमा’ को प्रतिबिंबित करता है। भारतीय सेना ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प और भावना की प्रतिमान है। भारत माता की जय!

जनरल नरवणे का लखनऊ का दौरा खास हैं, क्योंकि मौजूदा वक्त को देखते हुए चीन और भारत के बीच एलएसी पर तनातनी बढ़ी है। कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड से सटी सीमा पर चीन ने अपने जवानों की संख्या बढ़ा दी थी, ऐसे में यूपी में सीमाओं पर चीन की गतिविधि को लेकर जनरल नरवणे चर्चा कर सकते हैं।

#Uttarpradesh #Yogiadityanath #uttarpradeshnews #manojmukundnarvane

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH