NationalTop NewsUttar Pradesh

ब्राह्मणों को लुभाने के लिए सपा लखनऊ में लगवाएगी परशुराम की 108 फीट ऊंची मूर्ति

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए ब्राह्मण कार्ड खेला है। समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश के हर जिले में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाई जाएगी। दरअसल कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद ब्राह्मणों का एक तबका यूपी की योगी सरकार से नाराज है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी ब्राह्मणों ने अपना विरोध दर्ज करवाया था। ऐसे में सपा ने ब्राह्मणों को लुभाने के लिए ये दांव चला है।

सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कुछ ब्राह्मण नेताओं की बैठक हुई है। बैठक के बाद फैसला लिया गया कि हर जिले में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए चंदा भी जुटाया जाएगा।

बैठक में कहा गया कि यूपी की लखनऊ में लगने वाली भगवान परशुराम की यह प्रतिमा यूपी में सबसे ऊंची होगी। इस मूर्ति की ऊंचाई 108 फीट की होगी। कहा जा रहा है कि पार्टी के कुछ ब्राह्मण नेता प्रतिमा लेने के लिए जयपुर पहुंचे हैं।

#parshuram #sp #samajwadiparty #uttarpradesh #brahman

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH