Top NewsUttar Pradesh

राम मंदिर 1000 साल तक रहेगा सुरक्षित, भूकंप का भी नहीं होगा कोई असर

अयोध्या। अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर पर भूकंप का कोई असर नहीं होगा। इसके अलावा ये करीब 1 हजार तक सुरक्षित रहेगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बात की जानकारी दी है। चंपत राय ने कहा कि नींव के खंभे मजबूत और गहरे होंगे, जो ऊपर के विशालकाय पुलों को पकड़े रहेंगे, इससे संरचना मजबूत और भूकंप प्रतिरोधी बनेगी।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर हजारों वर्षों तक किसी भी प्राकृतिक आपदा का सामना करने में सक्षम होगा। डिजाइन का विवरण जल्द ही तैयार हो जाएगा। राय ने आगे कहा कि सदियों पुराने अवशेषों सहित मंदिर स्थल की खुदाई और समतलन के दौरान सामने आई सभी कलाकृतियों का प्रदर्शन मंदिर परिसर में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंदिर का अंतिम नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा पारित किया जाएगा और अपेक्षित शुल्क का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम शुल्क में कोई छूट नहीं मांग रहे हैं। राय ने कहा कि ट्रस्ट के खाते में वर्तमान में 42 करोड़ रुपये का बैलेंस है और यह 1 रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के दान से प्राप्त हुआ है।

#rammandir #champatrai #ayodhya #uttarpradesh

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH