NationalTop News

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक, बेटी ने किया भावुक ट्वीट

नई दिल्ली। सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। अस्‍पताल ने गुरुवार को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। सोमवार को मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी।

उधर, बुधवार को उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पिता प्रणब मुखर्जी के लिए भावुक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, पिछले साल 8 अगस्त का दिन मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का दिन था, जब मेरे पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। अब एक साल बाद वो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। भगवान सबकी दुआ सुने, अच्छा करे और मुझे सुख-दुख का सामना करने की शक्ति दे। सभी का शुक्रिया।

प्रणब मुखर्जी दिल्ली में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। हाल ही में 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, और उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH