City NewsRegional

घूस की रकम देख अधिकारियों के उड़े होश, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीनें

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने किसारा मंडल के तहसीलदार बालाराजू को 28 एकड़ जमीन के संबंध में सत्या डेवलपर्स रियल स्टेट से 1 करोड़ 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

इसके अलावा आधा किलोग्राम के वजन का सोना भी घर से बरामद हुआ। छापेमारी के दौरान बरामद हुई रकम को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन भी मंगाई गई, इसमें 500 के नोट ज्यादा थे।

जांच अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार ने सत्या डेवलपर्स रियल स्टेट से 19 करोड़ की कीमत की जमीन के मामले में 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत तहसीलदार बालाराजू नागाराजू, रियल स्टेट डीलर के. अंजी रेड्डी और ग्राम राजस्व अधिकारी बी. साई राज के खिलाफ केस दर्ज किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH