NationalTop News

देश में कहर मचा रहा कोरोना, मौतों का आंकड़ा 50 हजार के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 50 हजार के पार चला गया है। वहीँ संक्रमित लोगों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है। जबकि ठीक हुए लोगों की संख्या 19 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 941 लोगों की मौत हो गई. अब तक 50,921 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल केस 26,47,664 हो चुके हैं। एक दिन में 63 हजार से ज्यादा नए केस आए. देश में अब कोरोना के एक्टिव केस करीब 7 लाख हैं लेकिन रिकवरी रेट भी सुधर रहा है. अब तक 19,19,843 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राज्यों में कोरोना केस लगातार बढ रहे है। महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इसी तरह दिल्ली में भी 24 घंटे में 1200 से ज्य़ादा नए मामले आए. अब तक यहां 1.51 लाख मरीज हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर और बेहतर होकर रविवार को 90 प्रतिशत से अधिक हो गई। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के एक हजार से ज्यादा केसआए हैं। राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1300 केस आए हैं।

#corona #coronadeath #india #death

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH