Top NewsUttar Pradesh

जेल जाने से पहले विधायक विजय मिश्रा ने कहा- पुलिस मेरी हत्या कराना चाहती है

भदोही। मध्यप्रदेश में गिरफ्तार किए गए भदोही के विधायक विजय मिश्रा को रविवार रात भदोही लाया गया और अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जेल जाते समय विजय मिश्रा ने कहा कि मुझे गैरकानूनी तरीके से यहां कोर्ट में पेश किया गया, जबकि मेरी पेशी एमपी-एमएलए कोर्ट में होनी चाहिए थी। पुलिस मेरी हत्या कराना चाहती है।

मिश्रा को शुक्रवार को मप्र में गिरफ्तार किया गया था। भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि विधायक को रविवार रात न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक कुमार की अदालत के समक्ष पेश किया गया और उसके बाद नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया। एसपी ने कहा कि जिला जेल के जेलर अशोक कुमार गौतम ने जानकारी दी थी कि विधायक वहां सुरक्षित नहीं थे, लिहाजा इसके बाद उन्हें नैनी सेंट्रल जेल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट ने विधायक को केंद्रीय जेल में स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए हैं।

निषाद पार्टी के विधायक मिश्रा को उनके रिश्तेदार की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने उन पर धमकी देने और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। मामले में उनकी पत्नी, राज्य विधान परिषद की सदस्य रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा पर आरोप लगाया गया है। लेकिन विधायक की पत्नी और बेटा फरार हैं।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने विजय मिश्रा को तब हिरासत में लिया था, जब वह उज्जैन के रास्ते राजस्थान के कोटा जा रहे थे। विधायक के खिलाफ वर्तमान में 73 मामले दर्ज हैं और पिछले दिनों उन पर गुंडा अधिनियम और कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।

#vijaymishra #bhadohi #mla #jail #uttarpradesh

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH