Entertainment

पंडित जसराज के निधन पर दुखी हुईं आशा भोसले, कहा- मैंने बड़े भाई को खो दिया

मुंबई। भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार को निधन हो गया। वो 90 वर्ष के थे। वहीँ पंडित जसराज के निधन से दिग्गज गायिका आशा भोसले काफी दुखी हैं।

आशा भोसले ने पंडित जसराज को याद करते हुए लिखा, मैं पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से बहुत दुखी हूं। मैंने ऐसे व्यक्ति को खोया जो मेरे लिए बेहद प्रिय थे। मैंने एक बड़े भाई को खो दिया है। संगीत का सूरज डूब गया। वह बहुत अच्छे गायक थे, हम एक दूसरे को काफी समय से जानते थे, यहां तक कि उनके शादी के पहले से। वह मेरी बहुत प्रशंसा करते थे और वे हमेशा कहते थे, मैं तुम्हें गाना सिखाऊंगा।

उन्होंने कहा, उन दिनों की बात है, जब मैंने अमेरिका में उनके शास्त्रीय स्कूल का दौरा किया था, जहां वह कई टैलेंट्स को संगीत सिखाते थे। मुझे याद है कि मैं कैसे उनके स्कूल में दाखिला लेना चाहती थी।

भोसले ने अमेरिका ट्रिप को याद किया जब वह पंडित जसराज से मिली थीं। उन्होंने कहा, उसी ट्रिप में हम दोनों साथ में डिनर करने गए थे, जसराज जी शुद्ध शाकाहारी थे, वे स्वास्थ्य कारणों से मुझे भी शाकाहारी बनने का अनुरोध करते रहे। मैं हमेशा उनके बचपना को याद करूंगी।

#panditjasraj #ashabhosle #death

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH