InternationalTop News

पाकिस्तान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, सऊदी प्रिंस ने जनरल बाजवा से मिलने से किया इंकार

नई दिल्ली। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मिलने से इंकार कर दिया। बाजवा, सऊदी अरब को मनाने रियाद पहुंचे थे। थक हारकर जनरल बाजवा सऊदी अरब के सेना प्रमुख फय्यद बिन हामिद अल-रूवैली से मुलाकात की।

इतना ही नहीं, सऊदी ने पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा को सम्मानित करने का ऐलान किया था। रियाद प्रशासन ने उसे भी कैंसल कर दिया। दरअसल सऊदी अरब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयानों को लेकर गुस्सा है। कुरैशी ने कश्मीर मामले को लेकर सऊदी अरब के रूख की सार्वजनिक निंदा की थी।

उन्होंने सऊदी को धमकी देते हुए कश्मीर पर अकेले बैठक बुलाने का ऐलान भी किया था। इसी से तमतमाए सऊदी ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 6.2 बिलियन डॉलर की फाइनेंशियल डील को रद्द कर दिया और उधार तेल-गैस देने पर भी रोक लगा दी है।

#pakistan #saudiarab #pakistanigeneral #kamarjavedbajwa

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH