Top NewsUttar Pradesh

रोम की बात करने वाले भी अब राम-राम चिल्लाने लगे हैं: सीएम योगी

लखनऊ। सीएम योगी ने शनिवार को विधानसभा में बोलते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नमूना बताया तो उसके बाद बोला कि रोम की बात करने वाले भी अब राम- राम चिल्लाने लगे हैं। वो लोग अब जान गए है कि यूपी मे अब राम नाम से ही वैतरणी पार होनी है।

उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग तिलक-तराजू के नाम पर समाज में जहर घोलते हैं। राम और परशुराम में भेद बताकर गंदी सियासत करते हैं। जातिवादी, विभाजनकारी, कुत्सित मानसिकता रखते हैं। उन्हें जवाब देश की जनता देगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये वही लोग हैं जो जातिवाद का झंडा लेकर चलते हैं। ये लोग वही लोग हैं, जो कन्नौज के नीरज मिश्र नाम के एक ब्राह्मण का सिर कटवा के मंगवाते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबके लिए ये गौरव का विषय है कि 492 वर्षों से चला आ रहा विवाद खत्म हुआ है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की ताकत का कुछ लोगों को अंदाजा नहीं था। गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया था, ठीक एक साल बाद राम मंदिर विवाद को खत्म कर दिया गया.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH