NationalTop News

शिवसेना सांसद संजय जाधव ने उद्धव ठाकरे को सौंपा इस्तीफ़ा, एनसीपी बनी वजह

मुंबई। महाराष्ट्र के परभणी से शिवसेना के सांसद संजय जाधव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। इस्तीफ़ा देते हुए उन्होंने कहा किवह अपने क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं।

शिवसेना प्रमुख को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा, “अगर मैं अपने क्षेत्र में शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करने में असमर्थ हूं, तो मुझे पार्टी का सांसद होने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए, कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।”

संजय जाधव ने कहा कि मैं पिछले 8-10 महीनों से परभणी में जिंतुर नगरपालिका के प्रशासक की नियुक्ति मामले को देख रहा हूं। अब एनसीपी के एक व्यक्ति को गैर-सरकारी प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यह शिवसेना के कार्यकर्ताओं का अपमान है। संजय जाधव कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति के सदस्य हैं।

#sanjayjadhav #uddhavthackrey #shivsena #ncp

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH