Regional

बेटे को परीक्षा दिलवाने के लिए पिता ने बदली 8 बस

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा (यूपीएससी) द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई। हालांकि परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि कोरोना के कारण अभी परिवहन सुचारु रूप से शुरू नहीं हुआ है।

ऐसे में एक पिता ने अपने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए आगरा से भोपाल के बीच आठ बसें बदली। मगर परीक्षा देने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया। आगरा से भोपाल की दूरी लगभग साढ़े पांच सौ किलोमीटर की है। बस से लगभग 10 घंटे लगते है, जबकि ट्रेन से महज छह घंटों में यह रास्ता तय हो सकता है।

मनोज कुमार जब बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए भोपाल के लिए निकले, तो ट्रेन नहीं मिली और उन्हें बस का साधन मिला। मनोज बताते हैं कि वे आगरा से भेापाल तक आठ बसें बदलते हुए पहुंचे। उन्हें सुकून इस बात का है कि बेटे को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में सफल रहे। एनडीए की परीक्षा रविवार को हुई है। इस परीक्षा के लिए मनोज के बेटे गोविंद ने भोपाल सेंटर चुना था।

#exam #bus #upsc #bhopal #agra

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH