NationalTop News

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का निधन, लीवर सिरोसिस से थे पीड़ित

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का शुक्रवार को निधन हो गया। वो 80 साल के थे। उन्होंने दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज अस्पताल में अंतिम सांस ली। अग्निवेश लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे और गंभीर रूप से बीमार थे. वह मल्टी आर्गन फेल्योर की वजह से मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर थे।

डॉक्टरों ने कहा कि अग्निवेश को यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और मंगलवार से वह जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे और आज उनकी हालत बिगड़ गयी. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया तथा शाम छह बजे हृदयाघात आने के बाद उनका निधन हो गया।

उन्होंने कहा कि स्वामी अग्निवेश को पुन: होश में लाने की कोशिश की गयी लेकिन शाम साढ़े छह बजे उनका निधन हो गया।

#swamiagnivesh #death #newdelhi

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH