NationalTop News

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बताया, इस दिन से भारत में उपलब्ध हो जाएगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब लोगों को बस इसकी वैक्सीन का ही सहारा है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि कोरोनावायरस वैक्सीन अगले साल की शुरुआत तक देश में उपलब्ध हो जाएगी।

हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा, “अन्य देशों की तरह भारत भी वैक्सीन के लिए प्रयास कर रहा है। 3 वैक्सीन कैंडिडेट का परीक्षण अलग-अलग चरणों में है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों का एक समूह इसे देख रहा है। हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरूआत तक भारत में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।”

हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना की शुरुआत जब हुई थी तब अनुमान लगाया गया था कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना केस हो चुके होंगे और 5 से 6 मिलियन लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी होगी। भारत ने सभी कयास को गलत साबित किया है और वो कोरोना की जंग जीत रहा है। उन्होंने कहा कि 135 करोड़ के इस देश में हम रोजाना 11 लाख टेस्ट कर रहे हैं। कोरोना टेस्ट के मामले में हमसे आगे केवल अमेरिका है।

#drharshwardhan #corona #coronavaccine

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH