Sports

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डीन जोंस के अचानक निधन से क्रिकेट जगत स्तब्ध, आईपीएल कॉमेंट्री के लिए मुंबई में थे

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के लिए एक दुखी कर देने वाली खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। उनकी उम्र 59 वर्ष थी। वह इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र को लेकर स्टार स्पोर्ट्स की कॉमेंट्री टीम से जुड़े थे और मुंबई में थे।

कमेंट्री पैनल में उनके साथ ब्रेट ली, ब्रायन लारा, ग्रीम स्वान और स्कॉट स्टायरिस भी थे। आईपीएल का आज छठा मैच RCB और KXIP के बीच खेला जाना है और उससे पहले क्रिकेट फैन्स को यह दुखभरी खबर मिली है, जिससे फैन्स का मन काफी दुखी है।

डीन जोंस अपने जमाने के न सिर्फ एक मंझे हुए क्रिकेटर थे बल्कि एक बेहतरीन क्रिकेट एक्सपर्ट भी थे. उन्हें दुनिया भर की क्रिकेट लीग में कमेंट्री करने का अनुभव था। मेलबर्न में जन्में जोन्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 52 टेस्ट खेले थे जहां उन्होंने 3631 रन बनाए थे। इस दौरान उनका एवरेज 46.55 का था. वहीं उनका बेस्ट स्कोर 216 था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH