Top NewsUttar Pradesh

महोबा के व्यापारी ने की थी आत्महत्या, एसआईटी जांच में खुलासा

महोबा। महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में एसआईटी ने हैरान कर देने वाला खुलसा किया है। एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने कहा कि एसआईटी जांच में पता चला है कि इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या नहीं हुई थी। उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी। प्रेम प्रकाश ने यह भी बताया कि इंद्रकांत पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान चल रहे थे और काफी तनाव में थे, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठा लिया।

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अभी तक उनका कोई भी बयान जांच में शामिल नहीं किया गया है। अभी विवेचना के आधार पर सभी आरोपियों खिलाफ जांच जारी है। साथ ही गोलीकांड वाले दिन जारी जुए के वीडियो के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि महोबा में बीते 8 सितंबर को कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर अपनी ही कार में गोली लगने से घायल हालात में मिले थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH