RegionalTop News

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने की सीएम नीतीश से मुलाकात, जदयू में हो सकते हैं शामिल

पटना। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो जदयू में शामिल हो सकते हैं। हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने साफ़ साफ़ कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि मैं स्वतंत्र नागरिक हूं। मैं किसी से कभी भी मिल सकता हूं। मेरी नीतीश जी से आज मुलाकात हुई है।’ जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि इस मामले में लेकर कोई बात नहीं हुई है। चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से राजनीति के संबंध में कोई बात नहीं हुई। उन्हें धन्यवाद देने आया था।

उन्होंने कहा कि राजनीति में जाउंगा, तब आप लोगों को बता दूंगा। अभी सेवानिवृत्त हो गया हूं। इधर, जदयू सूत्रों का कहना है कि पांडेय का जदयू की सदस्यता ग्रहण करना तय है। सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री नीतीश ने उन्हें बक्सर से विधानसभा टिकट देने का आश्वासन दिया है, हालांकि जदयू का कोई नेता इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH