NationalTop News

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

नई दिल्ली। देश में कोरोना का अखर थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्या आम और क्या ख़ास सभी इसकी जद में आ रहे हैं। अब उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वे होम क्वारंटीन में हैं। यह जानकारी उपराष्ट्रपति के सचिवालय की ओर से ट्वीट कर दी गई है।

उपराष्ट्रपति के सचिवालय के वेरीफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि उनका 29 सितंबर की सुबह रुटीन कोरोना टेस्ट हुआ। इस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य बेहतर है और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।

उपराष्ट्रपति नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी ऊषा नायडू का भी कोरोना टेस्ट किया गया। हालांकि, ऊषा नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिर भी उपराष्ट्रपति की पत्नी एहतियातन होम आइसोलेशन में हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH