InternationalNationalTop News

कोरोना के बाद पूरी दुनिया पर मंडराने लगा चीनी कैट क्यू वायरस का ख़तरा, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। जहां एक ओर पूरी दुनिया कोरोना नामक महामारी से जूझ रही है। अब तक लाखों लोगों की मौत इस वायरस हो चुकी है जबकि करोड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित चुके हैं। वहीं, अब एक और चीनी वायरस की खबर से पूरी दुनिया दहशत में है। इसका नाम कैट क्यू वायरस है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने भारत सरकार को चेतावनी दी है कि चीन का कैट क्यू वायरस यानी भारत में दस्तक दे सकता है। ये वायरस आर्थ्रोपोड-जनित वायरस की श्रेणी में आता है। ये क्यूलेक्स नामक मच्छरों के अलावा सूअर में भी पाया जाता है। खबरों की मानें तो चीन और वियतनाम में बड़े पैमाने पर लोग इस वायरस से ग्रसित पाए गए हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वायरस इंसान में ज्वर की बीमारी मेनिंजाइटिस और बच्चों में इन्सेफलाइटिस की समस्या पैदा करेगा। वैज्ञानिकों ने अपनी चेतावनी में कहा है कि भारत में भी क्यूलेक्स मच्छरों में कैट क्यू वायरस जैसा ही कुछ मिला है। CQV मुख्यत सूअरों में ही पाया जाता है और चीन के पालतू सूअरों में इस वायरस के खिलाफ पनपी ऐंटीबॉडीज पाई गई हैं। इसका मतलब है कि कैट क्यू वायरस ने चीन में स्थानीय स्तर पर अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH