Top NewsUttar Pradesh

हाथरस गैंगरेप: परिजनों को 25 लाख रु का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप के बाद बेरहमी से मार दी गई दलित युवती की मौत से पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। जिस तरह प्रशासन ने पीड़िता के घर वालों को कमरे में बंद करके उसका अंतिम संस्कार किया उससे लोगों को गुस्सा और भड़का हुआ है।

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से बात की है। सीएम योगी ने वीडियो कॉल के जरिए पीड़िता के परिवार से बात की। साथ ही मुआवजे की राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया है। इसके अलावा मकान और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी सीएम योगी ने की है।

सीएम से बातचीत के दौरान पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। जिसपर सीएम योगी ने उन्हें आश्वाशन दिया कि इस मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH