NationalTop News

देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार, पिछले 24 घंटों में हुई 1069 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना चलते मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। जबकि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64,73,544 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में वायरस की वजह से 1069 मरीजों की मौत हुई है, जबकि अब तक कुल 1,00,842 लोग महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि देश में महामारी से पहली मौत 13 मार्च को हुई थी। उसके बाद करीब 204 दिनों में ही मौत का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया। कोरोना से मौतों के मामले में भारत से आगे केवल दो ही देश हैं। अमेरिका में जहां 2.12 लाख लोगों की मौत हुई है, वहीं ब्राजील में यह संख्या 1.44 लाख से अधिक है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH