NationalTop News

ISI को भारतीय लड़ाकू विमानों की जानकारी देने के आरोप में HAL का कर्मचारी गिरफ्तार

मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस ने पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में एचएएल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मचारी का नाम दीपक शिरसाट है। दीपक भारतीय लड़ाकू विमानों से जुड़ी अहम जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था।

अधिकारियों ने कहा कि दीपक की संदिग्ध गतिविधियों के कारण वह नासिक पुलिस, राज्य एटीएस सहित कई एजेंसियों के रडार पर आ गया था। वह नासिक में महत्वपूर्ण विमान विनिर्माण विभाग के साथ एक गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक के तौर पर काम कर रहा था और उसने एक विदेशी नागरिक से भी मुलाकात की थी, जिसकी भनक पुलिस व एजेंसियों के अधिकारी को लग गई थी और आखिरकार तीन दिन पहले उसे हिरासत में ले लिया गया।

अभियुक्त से निरंतर पूछताछ के बाद पता चला कि वह पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ नियमित रूप से संपर्क में था और उसे गुप्त और संवेदनशील जानकारी प्रदान कर रहा था। आरोपी नासिक स्थित ओझर में एचएएल विमान विनिर्माण इकाई, वायुसेना अड्डे और विनिर्माण इकाई में प्रतिबंधित क्षेत्र संबंधी जानकारी दे रहा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH