Top NewsUttar Pradesh

झांसी: पॉलिटेक्निक कॉलेज में रेप की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी भेजे गए जेल

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज कैम्पस छात्रा से गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रविवार को हुई इस घटना से हड़कंप मच गया था। इस मामले के मुख्य आरोपी की पहचान महोबा निवासी 22 वर्षीय रोहित कुमार सैनी के रूप में हुई है। अन्य अभियुक्तों में महोबा का रहने वाला भारत कुशवाहा, गोंडा का शैलेंद्र पाठक, तहरोली, झांसी का मयंक शिवहरे, प्रयागराज का बिपिन तिवारी, मौरानीपुर का मोनू पर्या, मौरानीपुर का धर्मेद्र सेन और महोबा का संजय कुशवाहा शामिल है।

सभी आरोपी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के दूसरे वर्ष के छात्र हैं। इनके खिलाफ धारा 120 बी, 376 डी, 395, 386, 323 आईपीसी, आईटी एक्ट की धारा 66 डी और पोक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। झांसी के एसएसपी ने कहा, हमने रविवार को एक नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। जांच के दौरान, आठ लोगों की पहचान की गई और 12 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हमने सभी आरोपियों से पूछताछ की है और पीड़िता ने आठ की पहचान की है।

उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को पीड़िता कॉलेज में अपने दोस्त से मिलने गई थी। उसे और उसके दोस्त को आरोपियों ने हॉस्टल परिसर के अंदर खींच लिया। उनमें से एक के द्वारा लड़की का दुष्कर्म किया गया था, जबकि उसके दोस्त की पिटाई की गई थी। आरोपियों ने दोनों का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और पीड़िता के 2,000 रुपये भी लूट लिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH