NationalTop News

मैं नहीं चाहता पीएम मोदी मेरी वजह से किसी धर्मसंकट में पड़ें: चिराग पासवान

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दल बीजेपी और लोजपा में जुबानी जंग शुरू हो गई है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है। इसके बाद से भाजपा के केंद्र से लेकर पटना तक के नेता लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवारों को ‘वोटकटवा’ कहने में लगे हुए हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग़ पासवान ने इसके बाद जेडीयू और भाजपा पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है।

चिराग पासवान ने फेसबुक पर लिखा, आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा ज़ोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखने में लगा रखा है। बांटो और राज करो की नीती में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज़ मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे है। मेरे और प्रधानमंत्री जी के रिश्ते कैसे है मुझे यह प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं है। पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।

मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधन धर्म निभाए। आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे। नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधनधर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं है। बिहार फ़र्स्ट की सोच से JDU के नेताओं की गले की फाँस बन चुका है। प्रधानमंत्री जी के विकास के मंत्र के साथ मैं और #बिहार1stबिहारी1st प्रतिबद्ध है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH