NationalTop News

सरकारी पैनल का दावा, अगले साल फरवरी तक 65 करोड़ लोग होंगे कोरोना से संक्रमित

नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से गठित विशेषज्ञों के एक पैनल ने कोरोना को लेकर ऐसा दावा किया है जिसको सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। बताया गया है कि अगले साल फरवरी तक भारत की आधी आबादी कोरोना से संक्रमित होगी। यानी कि 130 करोड़ लोगों में से 65 करोड़ लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि इतनी बड़ी आबादी के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसकी रफ़्तार कम हो जाएगी।

बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत में अभी तक लगभग 75 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, सितंबर के बाद से देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के महज 46,791 नए मामले और 587 मौत के मामले सामने आए हैं।

सरकार की ओर से गठित पैनल के सदस्य और आईआईटी कानुपर के प्रोफ्रेसर मणिंद अग्रवाल ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हमारे गणितीय मॉडल का आकलन है कि फिलहाल देश में करीब 30 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है और फरवरी तक यह आंकड़ा 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH